रामपुर: बिना नक्शे के चल रही प्लाटिंग पर गरजी आरडीए की जेसीबी, भूखंड स्वामियों में मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पूर्व में भी भेजे गए थे नोटिस, प्लाट की चारदीवारी को भी कराया ध्वस्त

रामपुर, अमृत विचार। रामपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने थाना गंज के गांव काशीपुर में भूखंड स्वामियों द्वारा बिना नक्शे के कराई जा रही प्लाटिंग पर जेसीबी चलाई। इस दौरान विभाग अधिकारियों के सामने चारदीवारी को भी ध्वस्त किया।

तहसील सदर के अंतर्गत गांव काशीपुर आंगा में बिना नक्शे के कराई जा रही प्लाटिंग पर आरडीए की जेसीबी गरजी। इसमें कुछ प्लाटों को खरीद कर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जेई राम किशन सारस्वत ने बताया कि नोटिस भेजे गए थे। जिसमें निर्माण कार्य कराए जाने का कारण भी जाना था। इसके अलावा भूखंड स्वामी को अनुस्मारक जारी किया गया था।

 इन सभी बिंदुओं का जवाब नहीं देने पर स्वामी तालिब की जमीन पर विभाग ने जेसीबी चलवाई। इसके लिए विभाग की ओर दोबारा कार्य न कराए जाने के लिए नोटिस भी चिपका दिया गया है। विभाग की इस कार्रवाई से अन्य भूखंड स्वामियों में खलबली मची रही। सुरक्षा के लिहाज से थाना गंज के पुलिसकर्मी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: दुष्कर्म के इरादे से नाबालिग को जंगल में ले जाने से रोकने पर मां को पीटा

संबंधित समाचार