Amrit Vichar Foundation Day: दूसरे स्थापना दिवस पर बड़ी घोषणा, शहीदों के बच्चों को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

पर्वतीय सांस्कृति उत्थान मंच में आयोजित कार्यक्रम में बरेली इंटरनेशनल यूनीवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ.केशव अग्रवाल ने की घोषणा

कृषि मंत्री ने वीर नारियों और दुश्मनों को धूल चटा चुके पूर्व सैनिकों का किया सम्मान इंडियन आइडल विनर पवनदीप के सुरों ने सजी स्थापना दिवस की सांस्कृतिक संध्या

हल्द्वानी, अमृत विचार। दैनिक समाचार पत्र अमृत विचार के द्वितीय स्थापना दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में वीर नारियों और देश के दुश्मनों को सीमा पर धूल चटाने वाले वीर सैनिकों का सम्मान हुआ। इस सम्मान का मान रखते हुए बरेली इंटरनेशनल यूनीवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ.केशव अग्रवाल ने मंच से बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा, देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाली वीर शहीदों के बच्चों को रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज बरेली निशुल्क शिक्षा दे रहा है और ये मुहिम वर्ष 2020 में ही शुरू कर दी गई थी। 

हीरानगर स्थित पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में आयोजित स्थापना दिवस के सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कृषि मंत्री गणेश जोशी, प्रबंध निदेशक अमृत विचार एवं बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ.केशव अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, अमृत विचार के समूह संपादक शंभू दयाल बाजपेयी, मेयर डॉ.जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसके उपरांत वीर नारियों और देश के दुश्मनों को सीमा पर धूल चटाने वाले वीर सैनिकों का सम्मान किया गया।

तत्पश्चात अपने संबोधन में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा, केंद्र व प्रदेश सरकार शहीदों के सम्मान में लगातार कार्यक्रम कर रही है। धामी सरकार शहीद के परिवार के एक सदस्य को योग्यता के अनुसार काम देगी। धामी सरकार 92 करोड़ रुपये की लागत से शहीदों के सम्मान में विशाल सैन्य धाम बना रही है। सैनिकों को मिलने वाले मैडल की राशि और पेंशन राशि को सरकार ने कई गुना बढ़ा दिया। इसके बाद पुलिस की ओर से नशा मुक्ति को लेकर नाटक प्रस्तुत किया और फिर कार्यक्रम में इंडियन आइडल विनर पवन दीप राजन ने शमां बांधा। उनके गीतों पर बड़ी संख्या में मौजूद जनता झूम पड़ी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी शुभकामनाएं

दैनिक समाचार पत्र अमृत विचार के द्वितीय स्थापना दिवस में न पहुंच पाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खेद व्यक्त किया है। उन्हें अमृत विचार परिवार को शुभकामनाएं दी और कहा, निर्भीक, निष्पक्ष और संतुलित समाचारों के जरिये अमृत विचार अत्यंत लोकप्रिय हो रहा है। 

इस मौके पर कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, डॉ. अनिल कपूर डब्बू, पूर्व दर्जा मंत्री प्रकाश हर्बोला, जिला मंत्री नवीन भट्ट, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कार्तिक हर्बोला, जिला महामंत्री ऊधमसिंह नगर जगदीश विश्वास, वरिष्ठ उद्योगपति शिव कुमार अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उर्मिला रानी चुघ, वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ, भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, पार्षद मनोज जोशी, नरेंद्र सिंह मेहरा, अनिल पांडे, दीपक आर्या, मंडलायुक्त दीपक रावत, आईजी डॉ. निलेश आनंद भरणे, एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धौनी, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय मौजूद रहे। 

संबंधित समाचार