हरदोई: हाईवे के किनारे मिला नवजात शिशु का भ्रूण, राहगीरों ने पुलिस को सूचना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। हाईवे के किनारे पड़े भ्रूण के ऊपर से एक-दो नहीं बल्कि कई गाड़ियां उसे कुचलते हुए निकल गई। उधर से निकल रहे राहगीरों ने इस बारे में पुलिस को बताया,तब कही हरकत में आई पुलिस ने उस कुचले हुए भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्ज़े में लिया। हर कोई उस कोख को कोस रहा है, जिसने इतने दिनों तक उसे पाला! पुलिस का कहना है कि सारे मामले की जांच की जा रही है।

बताया गया है कि लखनऊ-पलिया हाई-वे पर कछौना कोतवाली की डबल नहर की पटरी पर एक बच्चे का भ्रूण पड़ा हुआ था। हद तो तब हो गई जब एक-दो नहीं बल्कि कई एक गाड़ियां उसे कुचलते हुए निकल गई। उधर से निकल रहे राहगीरों ने जब उस भ्रूण को जिस हालत में देखा तो उनका कलेजा मुंह को आ गया। वह पूरी तरह से कुचल चुका था। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्ज़े में ले लिया।

 इस बारे में लोगों का कहना है कि इलाके में तमाम ऐसे हास्पिटल, क्लीनिक और पैथालॉजी लैब है, जिनमें इस तरह के गैर-कानूनी काम अंजाम दिए जाते हैं। इस भ्रूण के बारे में कहा जा रहा है कि किसी ने अपनी करतूत पर पर्दा डालने के लिए ऐसा काम किया। लोग उस कोख को कोसते हुए दिखाई दिए जहां इस भ्रूण को इतने दिनों तक पाला गया। फिलहाल पुलिस का कहना है कि सारे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है। किन लोगों ने ऐसी हरकत की?इसका जल्द पता लगा लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-Video: बहराइच में मस्जिद पर कब्जे को लेकर जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन घायल

संबंधित समाचार