हरदोई: JEE मेंस में दीप आर्यन ने किया जिले का नाम रोशन
हरदोई। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा घोषित जेईई एडवांस रिजल्ट में लोक निर्माण विभाग कार्यालय के सामने रहने वाले दीपक कुमार सिंह के सुपुत्र दीप आर्यन सिंह ने ऑल इंडिया रैंक 5292 अर्जित कर जनपद का नाम रोशन किया। दीप आर्यन ने 2023 जेईई मेंस परीक्षा में 99.01 प्रतिशत अंक अर्जित किए थे।
दीप आर्यन महर्षि विद्या मंदिर के छात्र रहे हैं। इन्होंने इंटरमीडिएट 2022 की परीक्षा 97 प्रतिशत तथा हाई स्कूल 2020 की परीक्षा 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। इनके पिता दीपक कुमार सिंह बावन विकास खंड के जूनियर हाई स्कूल तौकलपुर मे सहायक अध्यापक और माता शालिनी सिंह ग्रहणी हैं। भाई अजितेश सिंह इंटरमीडिएट का छात्र है। दीप कुशल इंजीनियर बन कर देश की सेवा करना चाहता है।
यह भी पढ़ें:-Video: बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन करना गोंडा के युवक को पड़ा भारी, जान देकर चुकाई कीमत, जानें पूरा मामला
