प्रतापगढ़: प्रेमिका से मिलने गए युवक को पीटकर फेंका, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

रानीगंज/प्रतापगढ़। प्रेमिका के से मिलने उसके घर गए युवक की पिटाई कर उसे जहरीली पदार्थ खिलाकर पंपिंग सेट के पास फेंक दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों के अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे उसकी सांसे थम गईं। युवक की मां हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

रानीगंज थाना क्षेत्र के राजापुर देवा पट्टी निवासी विवेक कुमार (23) पुत्र शिव कुमार सूरत में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। बीते सप्ताह वह अपने घर आया था। मां गीता देवी ने थाने में तहरीर देकर  आरोप लगाया कि विवेक का सरायसेतराय गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 

शनिवार को उसकी प्रेमिका ने अपने घर के पास बुलाकर पिता व भाइयों की मदद से उसे जहरीला पदार्थ खिलाकर पिटाई की। इसके बाद पंपिंग सेट के पास उसे फेंक दिया गया।सूचना पर परिजन अस्पताल ले जा रहे थे,रास्ते में उसकी सांसे थम गईं। युवक की मौत से परिजन बेहाल हैं। शव के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

तीन दिन से लापता युवक की झाड़ी में मिली

कुण्डा/प्रतापगढ़। तीन दिन से घर से लापता युवक की लाश झाड़ी में मिली। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगर पंचायत मानिकपुर के  मिरगढ़वा चौराहा के पास झाड़ी में रविवार दोपहर 12 बजे युवक की लाश मिली। पुलिस की शिनाख्त में लाश आरिफ पुत्र मो. शमीम निवासी चिकवन टोला कुंडा थी।

मृतक के पिता मो. शमीम ने बताया कि आरिफ अपने साथी हसनैन और आसिफ के साथ 15 जून को घर से निकला तब से वह घर वापस नहीं गया। गुमशुदगी की तहरीर कुंडा कोतवाली में दी है। थानाध्यक्ष मनीष पांडेय ने बताया कि शव शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-Video: बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन करना गोंडा के युवक को पड़ा भारी, जान देकर चुकाई कीमत, जानें पूरा मामला

 

संबंधित समाचार