अयोध्या में भाजपा विधायक बोले - जो 70 वर्षों में नहीं हो सका वह 9 साल में हुआ
रुदौली विधायक ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का किया बखान
रुदौली/ अयोध्या, अमृत विचार। केंद्र की मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने उपलब्धियां गिनाई। रविवार को यहां डाक बंगले में पत्रकार वार्ता में उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान किया। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 9 वर्ष में हुआ विकास कार्य बीते 70 वर्ष में नहीं हो पाया।
उन्होंने कहा विकास कार्यों और उपलब्धियों के बल पर भाजपा लगातार तीसरी बार केंद्र में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। बोल पीएम मोदी की अगुवाई में देश का सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है। विधायक ने कहा कि यह रुदौली का सौभाग्य है कि केंद्र सरकार के सभी बड़े प्रोजेक्ट क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं। रुदौली के अमराई गांव में मंडलीय अटल आवासीय कालेज का निर्माण हो चुका है। राजकीय आयुर्वेदिक मेंडिकल कालेज का निर्माणाधीन भवन ग्राम में चल रहा है। ग्राम फेलसंडा में मंडलीय खाद्य व औषधि प्रयोगशाला का निर्माण भी अंतिम चरण में हैं। पर्यटन विभाग की तरफ से मेघामुनि आश्रम का सौंदर्यीकरण का बजट स्वीकृत हुआ है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जनविकास योजना के तहत मवई आईटीआई का धन स्वीकृत हो गया। शुजागंज क्षेत्र के रौनाही तटबंध पर पंपिंग कैनाल व कुशहरी में ट्रामा सेंटर की जल्द स्वीकृत मिलने की उम्मीद है। इस मौके पूर्व नगर महामंत्री दुर्गेश श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष शेखर गुप्त, भाजयुमो नेता सचिन कसौंधन, राज किशोर सिंह मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - CM योगी ने बुलाकर दिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र, हरदोई CMO ऑफिस नहीं दे रहा तैनाती
