बिपरजॉय का असर हिमाचल में अगले दो दिनों मेंः डॉ. सुरेंद्र पाल
शिमला। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात में भारी तबाही के बाद अब हिमाचल के लोगों को भी इसका प्रकोप झेलना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने इस संबंध में प्रदेशवासियों को अलर्ट कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि हिमाचल में बिपरजॉय का असर 18 और 19 जून को दिख सकता है। गुजरात के बाद शनिवार व रविवार को बिपरजॉय का असर राजस्थान, मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश में नजर आएगा। हिमाचल में दो दिन बाद इसका इंपेक्ट देखा जा सकता है।
इसकी वजह से तेज हवाएं और कुछेक स्थानों पर हैवी रेनफॉल हो सकती है। डॉ. पाल ने बताया कि बिपरजॉय के कारण कल से हिमाचल में बारिश बढ़ेगी। 18 से 20 जून तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश और तूफान की संभावना है।
कुछ क्षेत्रों में कल भी तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है। उन्होंने बताया कि 20 जून तक हिमाचल में प्री-मानसून की दस्तक के आसार है। इससे पहले मई महीने की बारिश पिछले 20 साल के रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं। निरंतर बारिश की वजह से प्रदेश में इस बार गर्मी का एहसास नहीं हो पाया। आज भी प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री कम है।
ये भी पढे़ं- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को पंजाब, हरियाणा में रैलियों को संबोधित करेंगे
