Uttarakhand Weather News: पर्वतीय जिलों में बारिश की आशंका, येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी
देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम करवट ले सकता है, खासकर पर्वतीय इलाकों में। शनिवार को पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही झोंकेदार हवायें भी चल सकती हैं।
वहीं, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा कि प्रदेश में आकाशीय बिजली चमकने के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि कुछ पर्वतीय जिलों में 17 से 20 जून तक बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- टनकपुरः युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर
