समर्थ पोर्टल : 24 हजार विद्यार्थियों ने कराया पंजीकरण 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

यूपी, बिहार, आसाम, राजस्थान, दिल्ली के विद्यार्थियों ने भी कराया रजिस्ट्रेशन 

हल्द्वानी, अमृत विचार। महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए 'समर्थ पोर्टल' पर अब तक 24000 से अधिक विद्यार्थी पंजीकरण करा चुके हैं। उत्तराखंड समेत उत्तरप्रदेश, बिहार, आसाम, राजस्थान, दिल्ली के युवा भी प्रवेश के लिए पंजीकरण कर रहे हैं। पोर्टल पर 10 महाविद्यालयों का विकल्प है। पंजीकरण के बाद सीटों के हिसाब से किसी भी कॉलेज में विद्यार्थी को प्रवेश मिल सकता है। 

कुमाऊं विश्वविद्यालय, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के लिए 'समर्थ पोर्टल' से प्रवेश जारी हैं। 24 जून तक विद्यार्थी पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं। इसके बाद महाविद्यालयों की ओर से मेरिट जारी की जाएगी।

मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को दस्तावेजों की जांच के बाद प्रवेश मिलेगा। एक प्रदेश, एक प्रवेश के तहत समर्थ से प्रवेश के लिए पंजीकरण कराए जा रहे हैं। ताकि सत्र समय पर शुरू हो सके और सालभर महाविद्यालयों में होने वाली प्रवेश प्रक्रिया पर लगाम लग सके। 

महाविद्यालयों की ओर से मेरिट सूची निकलने के बाद सीटों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। हालांकि समर्थ पर एक साथ प्रवेश के लिए 10 महाविद्यालयों का विकल्प होने से सीटों की संख्या आड़े नहीं आने की उम्मीद है। कुमाऊं का सबसे बड़ा महाविद्यालय होने के कारण एमबीपीजी कॉलेज में हर वर्ष प्रवेश सीटों को लेकर मारामारी रहती है। समर्थ से पंजीकरण के बाद इस बार ऐसी प्रवेश प्रक्रिया आसान हो गई है। 


बाहरी प्रदेशों के 744 विद्यार्थियों ने समर्थ पर किया पंजीकरण 

'समर्थ पोर्टल' पर बाहरी प्रदेशों के विद्यार्थी भी लगातार पंजीकरण करा रहे हैं। अबतक 744 छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए पंजीकरण करा चुकी हैं। इनमें यूपी के 556, आसाम के 90, बिहार के 35, दिल्ली के 48 और राजस्थान के 15 विद्यार्थी शामिल है। 24 जून तक यह संख्या में इजाफा होने की संभावना है। 


 'समर्थ पोर्टल' पर अबतक प्रदेश के तीन विश्वविद्यालयों से संबद्ध महाविद्यालयों के लिए 24 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण करा लिया है। आसाम, बिहार, यूपी, राजस्थान, दिल्ली के विद्यार्थी भी लगातार प्रवेश के लिए पंजीकरण करा रहे हैं। 
-डॉ. चमन कुमार, नोडल समर्थ पोर्टल। 

 

 

 

संबंधित समाचार