अयोध्या में बोले CM योगी - सूर्यकुंड की तरह ही भरतकुंड का भी होगा विकास 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

तपोस्थली भरतकुंड नन्दीग्राम में किया जनसभा को संबोधित

पूरा बाजार/ अयोध्या, अमृत विचार। योगिराज भरत की तपोस्थली भरतकुंड नन्दीग्राम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। सीएम ने उपस्थित जनसमूह से सवाल किया कि आप लोगों में से कितने लोग सूर्य कुंड पर गए हैं। भीड़ ने हाथ उठाकर उत्तर दिया तो मुख्यमंत्री ने कहा जिस प्रकार से सूर्य कुंड का विकास हुआ है उसी तर्ज पर भरतकुंड का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 200 करोड़ से ज्यादा धनराशि की विकास परियोजनाएं अयोध्या लोकसभा के लिए शिलान्यास किया गया है। भरतकुंड समेत संपूर्ण अयोध्या के विकास के लिए शुरू की गई परियोजनाओं में पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। 
    
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि योगीराज भरत जी का चरित्र हर भारत वासियों को प्रेरणा देता है। भाई- भाई का किस प्रकार से प्रेम होना चाहिए यह दर्शाता है। इसलिए भरतकुंड का चौमुखी विकास होगा। गुरुवार को यहां केंद्र सरकार के 9 वर्ष के सफल कार्यक्रम के उपलक्ष में सेवा सुशासन गरीब कल्याण अभियान के तहत आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि गरीबों के लिए तमाम विकास की योजनाएं लागू की गई है, जिसका लाभ गरीबों को मिल रहा है। भारत देश इस समय पूरे विश्व में सशक्त रूप में उभरा है। ब्रिटेन की 200 वर्षों की गुलामी करने वाले भारत ने ब्रिटेन को पछाड़कर विश्व में नंबर तीन स्थान हासिल किया है। विश्व के तमाम देश भारत के प्रधानमंत्री का सम्मान करते हैं। 

17 (36)

इससे पहले अपने स्वागत भाषण में सांसद लल्लू सिंह ने मुख्यमंत्री से योगीराज भरत जी की तपोस्थली भरतकुंड नंदीग्राम के चौमुखी विकास के लिए मांग किया और कहा कि अयोध्या प्रयागराज हाईवे और भरतकुंड अयोध्या मार्ग बीच में ज्यादातर जमीन पर्यटन की है ,और जो किसानों की जमीन है उसको किसानों की सहमति से लेकर भरत कुंड को भव्यता प्रदान की जाए। जनसभा को प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, खाद एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा, महापौर गिरीश चंद्र त्रिपाठी , जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, रुदौली के विधायक रामचंद्र यादव, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक बीकापुर डॉ अमित सिंह चौहान, पूर्व विधायक मिल्कीपुर गोरखनाथ, महानगर जिला अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने संबोधित किया। 

अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने किया। इस दौरान जिला महामंत्री राघवेंद्र पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष कमला शंकर पांडे, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, ओमप्रकाश सिंह, कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह, भाजपा नेता वासुदेव मौर्या, जिला पंचायत सदस्य देवता प्रसाद पटेल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे

ये भी पढ़ें - AI में बच्चे की फोटो Upload होते ही ऍप बता देगा कुपोषण प्रकार, अमेरिकन एक्सपर्ट्स ने दी Information

संबंधित समाचार