रामपुर : पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, पिता की मौत...पुत्र घायल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

 मिलक थाना क्षेत्र में घटित हुआ हादसा, परिवार में मचा कोहराम

मिलक (रामपुर), अमृत विचार। सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे से घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

बुधवार को क्षेत्र के सिंगरा गांव निवासी 52 वर्षीय ओमकार अपने पुत्र शिवकुमार के साथ बाइक द्वारा किसी काम से मिलक आए थे। वापस गांव लौटते से समय करीब सात बजे बिलासपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने पीछे से तेज रफ्तार आ रहे पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर उछल कर गिर गए। इस दौरान पिकअप ओमकार के पैर को कुचलते हुए भाग खड़ा हुआ। राहगीरों ने पिकअप का पीछा किया तथा सड़क पर दौड़ रहे पिकअप को अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

घटना स्थल पर राहगीरों तथा आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा दोनों घायल पिता पुत्र को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने  प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गंभीर हालत देख परिजनों ने ओमकार को क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां ओमकार की हालत बिगड़ती चली गई। परिजन ओमकार को बरेली ले जा रहे थे। इस दौरान ओमकार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। ओमकार की मौत देख  परिजनों में कोहराम मच गया। रात 12 बजे परिजन ओमकार का शव लेकर कोतवाली मिलक पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुत्र शिव कुमार का भी एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें :  रामपुर: फरार चल रहा बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

संबंधित समाचार