प्रतापगढ़ : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रतापगढ़ । जीआईसी सभागार में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र छात्राओं को समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया। विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य एवं डीएम प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने मेधावियों को संम्मानित कर हौंसला बढ़ाया।

राज्य स्तर पर चयनित इण्टरमीडिएट के बाल किशन गुप्ता, शिव कमल मौर्य, सुप्रिया मोदनवाल, स्तुति सिंह, क्षमा सिंह, प्रकाशित यादव, प्रिन्शु यादव, अंजली साहू एवं हाईस्कूल की प्रीती पटवा व जान्हवी यादव को एक-एक लाख का डेमो चेक, टेबलेट, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला स्तर पर चयनित इण्टरमीडिएट के छात्र हिमांशु मिश्र व दीपांशु जायसवाल व हाईस्कूल के आयुष पाल, हर्ष त्रिपाठी, कार्तिकेय सिंह, एकता प्रजापति, कीर्ति पाण्डेय, श्रेया यादव एवं राजवर्धन सिंह को 21-21 हजार का डेमो चेक, टेबलेट, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

68887

लोकभवन सभागार लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा गया। संचालन संतोष मिश्र ने किया। डीआईओएस डा. ओ.पी.राय, समाजसेवी रोशन लाल ऊमरवैश्य, डा. अनूप कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में बन रहे मैरिज लाॅन को एलडीए किया जमींदोज

संबंधित समाचार