हल्द्वानी: चेंकिंग के दौरान 5 गैस सिलेंडर छोड़ कर भागे युवक
हल्द्वानी, अमृत विचार। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह की अगुवाई में पूर्ति निरीक्षक की टीम ने बुधवार को संयुक्त रूप से बनभूलपुरा इलाके में गैस वितरण वाहनों की जांच की।
जांच के दौरान उपभोक्ताओं से पता चला कि चौधरी गैस सर्विस द्वारा उपभोक्ताओं को सिलेंडर की होम डिलीवरी नहीं की जा रही है। चेकिंग के दौरान 2 अज्ञात स्कूटी चालकों को 5 घरेलू गैस सिलेंडर के साथ पकड़ा गया। रोके जाने पर एक स्कूटी सवार बिना नाम पता बताए मौके पर स्कूटी और गैस सिलेंडर छोड़कर फरार हो गया।
वनभूलपुरा पुलिस ने स्कूटी को सीज कर दिया। सिटी मजिस्ट्रेट ने चौधरी गैस सर्विस के प्रबंधक को मौके पर बुलाकर वाहनों की होम डिलीवरी न करने पर नाराजगी जताई और कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने पूर्ति निरीक्षक को संबंधित का स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया। इस कार्रवाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल, मनीष उप्रेती समेत कई लोग मौजूद रहे।
