औरैया: प्रेमी युगल ने राजधानी एक्सप्रेस से कटकर दी जान, पहले से शादी शुदा था युवक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

औरैया। दिल्ली-हावड़ा रूट के रेलवे स्टेशन अछल्दा और ब्लाकहट घसारा निकट डाउन ट्रेक पर मंगलवार रात प्रेम प्रसंग के चलते कानपुर देहात के थाना अकबरपुर के प्रेमी युगल जोड़े ने एक साथ हाथों को पीली चुन्नी से बांधकर रेल पटरी पर सिर रखकर साथ जीने मरने की कसमें खाते कानपुर की ओर जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर जान दे दी है। पुलिस ने मौके पर पहुचंकर जांच पड़ताल करते हुए शिनाख्त कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दी गई है।

जनपद कानपुर देहात के कोतवाली अकबरपुर के विगाही गांव निवासी 24वर्ष अतुल अग्निहोत्री पुत्र रमाकांत अग्निहोत्री एवं कोतवाली अकबरपुर के कन्हैया नगर  निवासी 18वर्षीय पारुल गौतम पुत्री जागेंद्र प्रसाद गौतम निवासी के रूप में मोबाइल से शिनाख्त हुई है। दोनों ने एक साथ हाथ बांधकर रेल पटरी पर सर रखकर राजधानी एक्सप्रेस से जान दे दी।चहरो का पता नही चल सका है। 

सूचना पर थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह समेत आरपीएफ जवान मनीश तिवारी रेल कर्मी के साथ पहुचंकर लड़की का बेग और जींस पेट में मिले कागजात, मोबाइल के आधार पर जांच पड़ताल के बाद सम्पर्क साधते हुए परिजनों को अवगत कराया गया। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि युवक के मिले मोबाइल से सम्पर्क कर शिनाख्त हुई है। पुलिस ने शवों को पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम हाउस भेजा है। परिजन पहुंच गए है। मृतक शादी शुदा था प्राइवेट जॉब करता था।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: सरकारी आवास में महिला मित्र के साथ पांच दिन से रंगरेलियां मना रहा था जेई, पत्नी और साले ने जमकर धुना, देखें Video

 

संबंधित समाचार