बांदा: कलयुगी पिता ने सोते समय बेटे और बहू की धारदार हथियार से की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सहित डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जुटाए साक्ष्य

नरैनी (बांदा), अमृत विचार। बरसड़ा मानपुर में पिता ने बीती रात बेटे और बहू की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना की जानकारी सुबह दूसरे बेटे के जगने पर हुई है। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन मौके पर पहुंच गए। कोतवाली क्षेत्र के बरसड़ा मानपुर में बीती रात देशराज ने सोते समय अपने बेटे मनुवा लोध (35) व उसकी पत्नी चुनिया (30) की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। हत्या के बाद पिता फरार है। घटना की जानकारी सुबह बेटे के जगने पर हुई है।

 घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित एएसपी लक्ष्मीनिवास मिश्र सीओ नरैनी अंबुजा त्रिवेदी , प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह,एसओ गिरवां संदीप तिवारी, सहित डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मौके पर सीन ऑफ क्राइम दोहराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: सरकारी आवास में महिला मित्र के साथ पांच दिन से रंगरेलियां मना रहा था जेई, पत्नी और साले ने जमकर धुना, देखें Video

संबंधित समाचार