लखनऊ: इंस्टाग्राम में धर्म विशेष पर अभद्र टिप्पणी, रिपोर्ट दर्ज
विहिप नेता ने हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट
लखनऊ, अमृत विचार। इंस्टाग्राम पर सनातन धर्म को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई। इस मामले में विहिप नेता (विश्व हिंदू परिषद) पवन कुमार द्विवेदी ने हजरतगंज कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सआदतगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत बावली चौकी निवासी पवन कुमार द्विवेदी विहिप नेता हैं। पवन ने बताया कि इंस्टाग्राम पर साहिल नाम की आईडी से सनातन धर्म व देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की गई। उन्हेंने बताया कि आरोपित अपनी आईडी से सनातन धर्म को हत्यारा बता रहा है। जिससे लोगों में धार्मिक भावनाएं आहत हुई है।
हालांकि, लोगों ने नाराजगी जाहिर कर प्रतिक्रियाएं भी दी। जिसके बाद आरोपित ने अपनी आईडी खत्म कर दी। पवन ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत साइबर सेल में करने के बाद हजरतगंज थाने में तहरीर दी। हजरतगंज प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र ने बताया कि पवन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल टीम की मदद से आरोपित के विषय में पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- डीएमसीएच को मिला नीतीश सरकार का तोहफा, नए बेड के लिए 2546 करोड़ स्वीकृत
