प्रतापगढ़: हत्यारोपितों के घर के सामने शव दफनाने पर अड़े सब्जी विक्रेता के परिजन, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कब्र खोदने व बवाल की सूचना पर पहुंचे एसडीएम और सीओ सिटी, अफसरों के आश्वासन पर किया अंतिम संस्कार

प्रतापगढ़। सब्जी विक्रेता की हत्या से आक्रोशित परिजन आरोपितों के घर के सामने शव दफनाने को अड़ गए। घर के सामने गड्ढा खोदने लगे। बवाल की सूचना पर एसडीएम व सीओ सिटी फोर्स के साथ वहां पहुंचे। आरोपितों की गिरफ्तारी, गैंगस्टर की कार्रवाई, 50 लाख आर्थिक सहायता, शस्त्र लाइसेंस सहित सीएम को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को दिया। आश्वासन के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। 

नगर कोतवाली के किना के पुरवा के अनिल कुमार गुप्ता (35) मुंबई में सब्जी की दुकान चलाते थे। यहां उनका पड़ोसी संगीता से  पुरानी रंजिश चल रही थी। नौ जून को महिला का जानवर अनिल के खेत में चला गया तो वह इसकी शिकायत करने महिला के घर गए तो विवाद हो गया।

आरोप है कि संगीता के कहने पर बगल के रहने वाले विनाेद पाल, उसके भाई विपिन पाल और योगेश पाल, अखिलेश पाल व मनीष पाल बहाने से अनिल को बुलाकर ले गए और चाकू से गोदकर कर हत्या कर दी। सोमवार को  पोस्टमार्टम के बाद अनिल का शव घर लाया गया तो कोहराम मच गया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने मंगलवार सुबह शव को आरोपितों के घर के सामने दफनाने पर अड़ गए, वहां गड्ढ़ा खोदने लगे।

बवाल की सूचना एसडीएम सदर शैलेंद्र वर्मा,सीओ करिश्मा गुप्ता फोर्स के साथ पहुंचे। समझाने के बाद मृतक की बेटी काजल ने पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। एसडीएम के आश्वासन पर परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता ने बताया कि गांव में ही शव का अंतिम संस्कार किया गया। एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश जारी है। तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात है।

 भी पढ़ें:-अयोध्या: नंदीग्राम में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा को लेकर सांसद ने की तैयारी बैठक

संबंधित समाचार