टनकपुरः 15 जून को देहरादून में जन आक्रोश रैली में प्रतिभाग करेंगे रोडवेज के सेवानिवृत्त कर्मचारी
टनकपुर, अमृत विचार। सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारी कल्याण समिति शाखा टनकपुर की बैठक में 15 जून को ईपीएस-95 संघर्ष समिति के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर देहरादून में तमाम मांगों के निस्तारण के समर्थन में होने वाली जन आक्रोश रैली को सफल बनाने को लेकर बैठक आहूत की गई।
संगठन के अध्यक्ष मोहन सिंह कार्की की अध्यक्षता में टनकपुर कार्यशाला में हुई बैठक में सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारियों की मांगों पर अभी तक अमल न होने पर नाराजगी जताई गई। यूनियन नेता कार्की ने कहा कि वह लंबे समय से ईपीएस-95 के सदस्यों की 7500 रुपया प्लस डीए पेंशन लागू करने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों और उनकी पत्नी को निशुल्क चिकित्सा सुविधा लागू करने साथ ही जो ईपीएस-95 के सदस्य नहीं बन पाए हैं उन्हें योजना में जोड़ते हुए 5 हजार रुपये प्रति माह पेंशन उपलब्ध कराए जाने की मांग उठा रहे हैं, लेकिन अभी तक इन मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।
बैठक में कहां गया की यदि संसद के मानसून सत्र में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांगों पर अमल नहीं किया गया तो संगठन देशव्यापी आंदोलन चलाने के लिए बाध्य होगा साथ ही कहा गया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के उत्पीड़न को अब किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में संगठन के मोहन देव भट्ट, हरि सिंह महर, सूरज भारद्वाज, किशनलाल, वी एस वर्मा, ओम प्रकाश गुप्ता, पदम सिंह, केडी जोशी, गोविंद चन्द, रति चन्द, महेश शर्मा, कृपाशंकर आदि सेवानिवृत्त कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बाजपुरः घर से काम पर गई युवती लापता, परिजनों ने पुलिस को सौंपी तहरीर
