बहराइच: आग लगने से जला दहेज का सामान, नहीं गया तिलक, पांच लाख रुपये से अधिक का हुआ नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कैसरगंज, बहराइच, अमृत विचार। कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दलहीपुरवा में देर शाम लगी आग से  दस घर जलकर राख हो गए।अग्निकांड में पांच लाख रूपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों व अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

कैसरगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम दलही पुरवा में सोमवार शाम को अज्ञात कारणों से आग लग गई। ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते, लेकिन तब तक लपटों ने पड़ोसी माधव राज,माया राम, राम नरेश, पुत्तीलाल, रामजीत, शिवकुमार, अनंतराम, शमी लाल व राजेश कुमार के घर को चपेट में ले लिया। देखते ही देखते सभी मकान जलकर राख हो गए। 

013

अग्निकांड में पांच लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार अल्पिका वर्मा ने अग्नि पीड़ित गांव का दौरा किया तथा अग्नि पीड़ितों से मिलकर उन्हे ढांढस बंधाया तथा त्रिपाल  का वितरण कराया। 

उन्होंने शीघ्र ही सहायता व गृह अनुदान दिए जाने का आश्वासन दिया। सभी अग्नि पीड़ित खुले आसमान के नीचे अपने घर गृहस्थी का सामान बटोरे, पेड़ की छांव के सहारे व त्रिपाल तानकर रहने को मजबूर हैं। छोटे छोटे बच्चे दाने दाने को मोहताज है।

नहीं गया तिलक 
अग्निकांड मे सबसे अधिक नुकसान माधव पाल का हुआ। उनकी लड़की सुमन व पूनम की 25 जून को शादी थी। घर में दहेज का सारा सामान रखा था। सोमवार को तिलक जानी थी, तिलक भी नहीं जा पाई तथा दहेज का सारा सामान भी जलकर राख हो गया। अब उनकी दोनो बेटियो की शादी कैसे होगी? उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा है। पूरे घर का रो रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: 15 साल की नाबालिग किशोरी बनी बिन ब्याही मां, रिश्तेदार ने बनाया था हवस का शिकार

संबंधित समाचार