Kashipur News: UKSSSC Paper Leak मामले में ED सख्त, एक आरोपी के घर में मारा छापा, संपत्ति की जांच में जुटी

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

काशीपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में फंसे आरोपी की संपत्ति की जांच को लेकर ईडी ने काशीपुर की एक कॉलोनी में छापा मारा। जहां ईडी की टीम ने 10 घंटे से अधिक आरोपी के परिजनों से पूछताछ की। साथ ही मौके पर मिले दस्तोवेजों की जांच भी की। ईडी की इस कार्रवाई से शहर भर में दिनभर चर्चा रही। बता दें कि पेपर लीक मामले का आरोपी जेल में बंद है। उसका परिवार यहां किराए के मकान में रहता है। 

मंगलवार सुबह 06 बजे संदीप शर्मा द्वारा UKSSSC पेपर लीक मामले से अर्जित की गई। संपत्ति की जांच के लिए दिल्ली व देहरादून की ईडी की टीम ने काशीपुर के मानपुर रोड स्थित प्रकाश रेजीडेंसी के एक विला में छापा मारा। जहां संदीप शर्मा का परिवार पिछले 5-6 वर्ष से किराये के मकान में रह रहा है। ईडी की इस कार्रवाई से कॉलोनी में हड़कंप मच गया। 

विला के बाहर पुलिस ने अपना डेरा डाल दिया और अंदर व बाहर जाने की किसी को भी अनुमति नहीं दी गई। इस दौरान ईडी ने संदीप शर्मा के परिजनों से 10 घंटे से अधिक पूछताछ की। साथ ही बैंक खातों व अन्य दस्तावेजों की जानकारी भी जुटाई। 

उधर, बताया जा रहा है कि इससे पूर्व ईडी की टीम ने इसी मामले में एक अन्य आरोपी केंद्रपाल के परिजनों से यूपी के धामपुर में भी पूछताछ की और उसके बाद टीम यहां पहुंची। ईडी की टीम में चार अधिकारी शामिल हैं। 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल