मुरादाबाद: मंगल से अधिक गर्म रहेगा बुधवार, दो डिग्री बढ़ेगा अधिकतम तापमान

मुरादाबाद: मंगल से अधिक गर्म रहेगा बुधवार, दो डिग्री बढ़ेगा अधिकतम तापमान

मुरादाबाद। भीषण गर्मी और लू से अभी राहत मिलती नहीं दिख रही है। मंगलवार से अधिक बुधवार को गर्मी रहेगी। अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। इसे देखते हुए चिकित्सक और आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने एहतियात बरतने की सलाह दी है।

मंगलवार को न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा। आद्रता न्यूनतम 18 और अधिकतम 44 प्रतिशत रहा। आपदा प्रबंध प्राधिकरण के आपदा विशेषज्ञ पंकज मिश्र ने बताया कि बुधवार को मंगलवार की तुलना में तापमान अधिक रहेगा। बुधवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

 लू चलेगी। इसलिए जब भी बाहर निकलें पानी अपने साथ रखें। समय समय पर पानी और अन्य शीतल पेय का सेवन करें। धूप से बचने के लिए छाता, टोपी, गमछा का प्रयोग कर सकते हैं। आंखों को तेज धूप से बचाने के लिए सनग्लास वाले चश्मे का प्रयोग बेहतर रहेगा। जहां तक संभव हो बीच दोपहर में घर से बाहर धूप में न निकलें। दोपहर में अधिक श्रमसाध्य वाले काम से बचें।

ये भी पढ़ें:- जेलेंस्की के गृहनगर में रूसी मिसाइल हमला, तीन की मौत, 25 लोग घायल

ताजा समाचार