गौतमबुद्ध नगर : डंपर की टक्कर से पुलिसकर्मी की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। जिले में एक डंपर के टक्कर मारने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर जनपद के पुलिस लाइन इलाके में तैनात उप- निरीक्षक (हेड कांस्टेबल प्रोन्नत) राजेश कुमार लखनऊ से लौट रहे थे। जब वह थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर बस से उतरने के बाद सड़क पार कर रहे थे, तभी एक अज्ञात डंपर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। 

सिंह ने बताया कि इस हादसे में राजेश कुमार की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि राजेश के पुत्र सुमित कुमार ने थाना नॉलेज पार्क में इस संबंध में मामला दर्ज कराया और पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर : महिला ने नौ वर्षीय बेटी को गला काटकर मार डाला

संबंधित समाचार