लखनऊ: नजूल की भूमि का सर्वे पूरा, ध्वस्त होंगे कब्जे, एलडीए उपाध्यक्ष को तहसीलदार ने दी रिपोर्ट
लखनऊ/अमृत विचार। ऐशबाग में नजूल की भूमि पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कब्जे चिह्नित कर लिए हैं। कमेटी ने रिपोर्ट उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी को सौंप दी है। अब नोटिस जारी कर अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
पिछले सप्ताह उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने ऐशबाग क्षेत्र का निरीक्षण किया था। जहां नजूल की भूमि पर काफी संख्या में कब्जा देख नाराजगी जताई थी। अधिकांश जगह टीनशेड डालकर व्यवसायिक गतिविधियां संचालित मिली थी। इस पर अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर सर्वे के निर्देश दिए थे।
इस क्रम में तहसीलदार शशिभूषण पाठक ने सर्वे कर एक दर्जन से अधिक कब्जे चिह्नित किए हैं। जिसकी वीडियोग्राफी के साथ रिपोर्ट उपाध्यक्ष को दी है। बताया गया कि कब्जेदारों को एलडीए नोटिस जारी करेगा। इसके बाद अभियान चलाकर बुलडोजर से कब्जे ध्वस्त करेगा।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: एलडीए की नवीन योजनाओं को रफ्तार देंगी कमेटियां, उपाध्यक्ष ने अर्जन अनुभाग के साथ की बैठक
