OTT पर रिलीज होगी 'Tiku Weds Sheru', नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग नजर आएंगी Avneet Kaur

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजउद्दीन सिद्दीकी की फिल्म टीकू वेड्स शेरू ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 23 जून को रिलीज होगी। कंगना रनौत निर्मित टीकू वेड्स शेरू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की मुख्य भूमिका है। कंगना रनौत ने फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' का एक नया पोस्टर रिलीज किया है।

https://www.instagram.com/p/CtYWOZ-obqO/

पोस्टर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ग्रीन रंग की शेरवानी और बिखरे बालों में काफी यंग लग रहे हैं, वहीं अवनीत कौर पिंक रंग के अनारकली सूट के साथ हैवी ज्वेलरी, मांग टीका लगाए दिख रही हैं। 

पोस्टर को शेयर करते हुये कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा, “प्यार के साथ एक मजेदार और आनंदमयी राइड पर जानने के लिए कस के अपनी सीट को पकड़ लीजिये, क्योंकि टीकू और शेरू अपने बॉलीवुड के ख्वाब का पीछा करते हुए आपको लगातार हंसाने आने वाले हैं । कंगना ने बताया कि टीकू वेड्स शेरू 23 जून 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। 

ये भी पढ़ें:- PHOTOS: समंदर किनारे सिजलिंग लुक में दिखीं Tabu, फोटोज देख शिल्पा शेट्टी ने किया ये कमेंट

संबंधित समाचार