बरेली: धरने पर बैठे किसानों का तहसीलदार ने हटवाया बैनर, तिरपाल भी छीना
बरेली, अमृत विचार। जमीन को भूमाफिया से मुक्त कराने को लेकर तहसील में धरने पर बैठे किसानों का तहसीलदार ने बैनर हटवा दिया। वहीं जिस तिरपाल पर वह बैठे थे उसे भी छीन लिया। तहसीलदार की इस हरकत का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
बता दें तहसील मीरगंज में थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव मनकरी के किसान धरने पर बैठे थे। जिसमें कई महिलाएं भी शामिल थीं। इन किसानों की जमीन नदी के कटान में दूसरे पार चली गई जिस पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया है। अब किसान चाहते हैं कि नपाई के बाद उनको उनकी जमीन वापस मिल जाए। कई बार तहसीलदार से इसकी शिकायत कर चुके थे। सुनवाई न होने पर आज मनकरी गांव के हिमांशु, कमलजीत, शिवनंदन, समेत एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं समेत किसान धरने पर बैठै थे।
इस दौरान धरने से खफा तहसीलदार ने वहां मौजूद पुलिस वालों को बैनर हटाने का आदेश दिया। तुरंत ही उसने किसानों का बैनर हटा दिया। यहां तक कि जिस तिरपाल को वह बिछाकर जमीन पर बैठे थे। उसे भी छीन कर ले जाया गया। वहीं किसानों के हंगामे के बाद तहसीलदार ने किसानों का ज्ञापन लेने के बाद आश्वासन दिया है कि उनकी जमीन उन्हें वापस दिलाई जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: गर्दन पर चाकू रख कर जेठ ने किया दुष्कर्म, विरोध करने पर घर से निकाला...FIR
