दुधवा केस: हटाए गए फील्ड डायरेक्टर बी प्रभाकर और बफर जोन के डीएफओ सुंदरेश  

दुधवा केस: हटाए गए फील्ड डायरेक्टर बी प्रभाकर और बफर जोन के डीएफओ सुंदरेश  

अमृत विचार, लखनऊ। वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर होने के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दुधवा टाइगर रिजर्व मे बाघों की मौत मामले की अपडेट ले रहे हैं। मुख्यमंत्री फिलहाल जांच कमेटी के शुरुआती फीडबैक से नाखुश हैं। 

मुख्यमंत्री का मूड भांपते हुए शासन ने फिलहाल फील्ड डायरेक्टर बी प्रभाकर और बफर जोन के डीएफओ सुंदरेश को हटा दिया है। बरेली के मुख्य वन संरक्षक ललित वर्मा को दुधवा के फील्ड डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंप दी गई गई है। बरेली के मुख्य वन संरक्षक का चार्ज वहां के वन संरक्षक विजय सिंह को दिया गया है। मालूम हो कि पूरे मामले में जांच विशेषज्ञों की उच्चस्तरीय टीम से कराने का फैसला भी मुख्यममंत्री के ही निर्देश पर किया गया।

दरअसल, दुधवा में एक के बाद एक तीन बाघों और एक तेंदुए की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। योगी आदित्यनाथ ने वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में एक कमेटी मौके पर भेजी है। इस कमेटी की ही शुरूआती बयान और रिपोर्ट पर असंतुष्टि दिखाई गई है।रिपोर्ट को सरकार पर्याप्त नहीं मान रही है। इसलिए फील्ड डायरेक्टर और डीएफओ को हटाते हुए जांच कराने का निर्णय लिया गया।

ऐसे में अब बी. प्रभाकर के पास जैव विविधता बोर्ड के सचिव की जिम्मेदारी ही रहेगी। दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन के डीएफओ सुंदरेश को इसी पद पर एटा भेजा गया है। विशेषज्ञों की कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद अफसरों पर भी विभागीय कार्रवाई तय मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें -UP Weather : 45 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, तेज लू से बाहर निकलना मुश्किल