लखनऊ : RSS ने बदले अवध प्रांत के विभाग प्रचारक
लखनऊ, अमृत विचार। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने अयोध्या, गोंडा, सीतापुर के विभाग प्रचारक बदले हैं। मिली जानकारी के अनुसार काशी से कृष्णानंद अयोध्या विभाग के प्रचारक बनाये गए हैं। इसके आलावा कानपुर से दीपेश को गोंडा विभाग प्रचारक नियुक्त किया गया है। जबकि बाराबंकी अभिषेक को सीतापुर का विभाग प्रचारक नियुक्त किया गया है।
इसी क्रम में लखनऊ पूर्व में कमलेश, पश्चिम में संदीप कुमार को बतौर प्रचारक नियुक्त किया गया है। जबकि लखनऊ उत्तर में सतीश को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके आलावा हरदोई में रवि प्रकाश, सीतापुर में पंकज को प्रचारक बनाया गया है। बहराइच में ये जिम्मेदारी अजय को दी गई है।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : जर्जर भवन और टूटी बॉउंड्रीवाल बनी सार्वजनिक सुलभ शौचालय की पहचान
