UKPSC: आयोग अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद भर्ती अभियान को लग सकता है झटका

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद से डॉ. राकेश कुमार के इस्तीफे से सब हैरान हैं। जिसके बाद आशंकायें लगाई जा रही हैं कि डॉ राकेश कुमार की अगुवाई वाली हो रही भर्तियों पर रोक लग सकती है। 

आपको बता दें कि आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने शनिवार को अपने पद से इस्तीपा दे दिया है। डॉ कुमार के इस्तीफे के बाद पूरे प्रदेश में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

डॉ राकेश अग्रवाल ने इस्तीफा स्वीकार होने के बाद प्रदेश के राज्यपाल ले.ज गुरमीत सिंह व सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन उपलब्धियों को हासिल करने में राजभवन व सीएम का विशेष समर्थन मिला। 

मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव से भी जो अपेक्षाएं की गईं, वह समय से पूरी हुईं। उन्होंने आयोग के सभी सदस्यों, अधिकारियों, कर्मचारियों का धन्यवाद प्रकट किया। 

यह भी पढ़ें- Kichcha News: दावत के नाम पर धर्मांतरण का खेल, अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार