लखनऊ : ढाई लाख संविदा कर्मियों को हो रहा ठगने का प्रयास, प्रमुख सचिव से हुई शिकायत

लखनऊ : ढाई लाख संविदा कर्मियों को हो रहा ठगने का प्रयास, प्रमुख सचिव से हुई शिकायत

लखनऊ, अमृत विचार। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्य कर रहे ढाई लाख संविदा कर्मचारियों को ठगने का प्रयास किया जा रहा है। इस बात का खुलासा संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के एक शिकायती पत्र से हुआ है। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ ने चिकित्सा स्वास्थ्य प्रमुख सचिव को भेजे शिकायती पत्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के चिन्ह का भी दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।

दरअसल,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत संविदा कर्मियों को वेतन खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से हटाकर एक्सिस बैंक में स्थानान्तरित करने का दबावा बनाने का आरोप लग रहा है। आरोप है कि कुछ लोग अपने निजी फायदे के लिए संविदा कर्मियों को बरगलाने का काम किया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यरत कार्मिकों का खाता एक्सिस बैंक में खोले जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जबकि भारत सारकर एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्पष्ट निर्देश है कि सरकारी विभाग के कार्मिकों का वेतन खाता स्टेट बैंक आफ इंडिया में ही होगा, लेकिन कुछ व्यक्तियों द्वारा कार्मिकों को ठगने का का प्रयास किया जा रहा है जिसमें एक बैंक के साथ मिल कर कार्मिकों ग़लत जानकारी प्रदान कराई जा रही है। 

उन्होंने बताया कि कार्मिकों के ग्रुप में कुछ लोगो के द्वारा एक पीडीएफ फाइल भेजी जा रही है जिसका शीर्षक है “राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत कर्मचारियों के लिए विशेष फायदे सुरक्षा” जिस पर एक तरफ बैंक का logo ( प्रतीक चिन्ह ) लगा हुआ है दूसरी तरफ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम का आधिकारिक ( प्रतीक चिन्ह ) logo लगाया गया जिससे कर्मचारी भ्रमित हो कि ये योजना विभाग द्वारा जारी की गई है। जबकि सरकारी विभाग का आधिकारिक प्रतीक चिन्ह किसी निजी संस्था व व्यक्ति विशेष द्वारा उपयोग में नहीं लाया जा सकता है  उस में लिखी हुई जानकारी भी गलत दी गई जिससे कर्मचारी भ्रमित हो रहे है जैसे 2499 में बीमा लाभ 30 लाख का, लेकिन ऐसी कोई सुविधा बैंक द्वारा नही दी जा रही है।

ऐसे में संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है। 

यह भी पढ़ें : लखनऊ : सीएम योगी से मिले बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, की चर्चा

ताजा समाचार

बरेली कॉलेज में मिड टर्म की लिखित परीक्षा पर मचा बवाल...जानिए शिक्षक क्यों कर रहे विरोध
प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन