Kashipur News : पति व ससुराल वालों पर दहेज मांगने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
काशीपुर, अमृत विचार। विवाहिता ने दहेज में कार न देने पर पति व ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में कुंडा निवासी एक महिला ने बताया कि उसका विवाह 9 माह पूर्व जमालपुर पठानी थाना व जनपद बिजनौर निवासी आशु के साथ हुआ था। उसके पिता के न होने पर उसकी मां ने दहेज में आभूषणों समेत एक लाख रुपये नकद दिए व शादी में 10 लाख रुपये खर्च किए थे।
आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद कार लाने को कहा गया। इस दौरान उसकी मां ने 75 हजार रुपये भी दिए। इसके बावजूद उसके साथ मारपीट की गई। महिला ने बताया कि पति नशे का आदी है। महिला ने आरोप लगाया कि बीती 6 फरवरी को जब वह अपने कमरे में अकेली थी तो देवर ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। जिसकी शिकायत पति व अन्य से करने पर उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Kashipur News : तमंचा व कारतूसों के साथ एक युवक गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज