अयोध्या : शान से मनाया गया हजरत जैनुलाब्दीन का सालाना उर्स
अयोध्या, अमृत विचार। हजरत जैनुलाब्दीन उर्फ बिजली शहीद के आस्ताने पर दो दिवसीय उर्स का आयोजन किया गया। इस दौरान जवाबी कव्वाली का भी आयोजन हुआ। सभी अतिथियों की ओर से चादरपोशी किया गया और देश की उन्नति तरक्की के लिए अमन चैन की दुआएं भी की गई।
मुख्य अतिथि पूर्व प्रत्याशी बीकापुर विधानसभा क्षेत्र हाजी फिरोज खान गब्बर, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय रहे। दोनों अतिथियों ने चादर चढ़ा कर दुआएं मांगी। कहा कि ऐसे बुजुर्गों की मजार से इंसानियत की सीख मिलती है। पार्षद सलीम अंसारी, मो. राशिद घोसी, वकार अहमद, नौशाद राइन, सूफ़ियान अहमद, नौशाद अन्सारी, सुल्तान अंसारी, कौस्तुभ मणि अचारी, सलमान हैदर आदि लोगों का अंग वस्त्र व सम्मान किया गया। बड़ी कोटिया निकट हजरत जैनुलाब्दीन आस्ताने के सदर मोहम्मद शाहिद अली और कमेटी के पदाधिकारियों ने अतिथियों का साफा बांधकर माला बनाकर स्वागत किया। कमेटी सदर मो. शाहिद अली ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
यह भी पढ़ें : 2024 में फिर बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी भाजपा : लल्लू सिंह