WTC Final 2023 : हरभजन सिंह ने पाकिस्तान फैन को ऑटोग्राफ देकर पेश की मिसाल, दिल छू लेगा वायरल वीडियो

WTC Final 2023 : हरभजन सिंह ने पाकिस्तान फैन को ऑटोग्राफ देकर पेश की मिसाल, दिल छू लेगा वायरल वीडियो

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। पूर्व भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह इस मैच की कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। महामुकाबला देखने पहुंचे पाकिस्तानी स्पेशल फैन को भज्जी ने खूबसूरत सरप्राइज दिया, जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। किंग बाबर आजम आर्मी के ट्विटर हैंडल से शेयर किए इस वीडियो पर कैप्शन लिखा गया- यह कितना खूबसूरत पल है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिव्यांग क्रिकेट फैन पाकिस्तान का जर्सी पहने में है और वह व्हील चेयर पर बैठा है। भज्जी उसके पास आते हैं और घुटने पर उनके पास बैठते हैं और उन्हें ऑटोग्राफ देते हैं। उन्होंने पाकिस्तान फैंस के स्पेशल बातचीत भी की। वहां मौजूद लोग भी हरभजन सिंह के इस कदम की सराहना करते नजर आ रहे हैं। 

अजिंक्य रहाणे ने हासिल की एक बड़ी उपलब्धि
अजिंक्य रहाणे ने वापसी करते ही टेस्ट क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। दरअसल, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कैचों का शतक पूरा कर लिया। वह यह कारनामा करने वाले भारत के 7वें खिलाड़ी बन गए हैं।वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कप्तान पैट कमिंस का कैच लपकते ही अपने टेस्ट क्रिकेट का 100वां कैच पूरा किया।

ये भी पढ़ें :  Cricket World Cup : Disney+ Hotstar पर अब फ्री में देख सकेंगे Asia Cup-वनडे विश्व कप, यहां जानें सबकुछ