बरेली: नगर निगम का एसटीपी प्लांट बचाएगा पीने का पानी, शहर के पार्कों में भी की जाएगी जलापूर्ति
बरेली,अमृत विचार। नगर निगम के एसटीपी प्लांट से काफी हद तक पेय जल को बचाया जा सकेगा। आज प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कई अहम फैसले लिये। उन्होंने पेयजल को बचाने के लिए शहर के सभी पार्कों में प्लांट से ही पानी की सप्लाई देने का निर्देश दिया है। जिसके लिए शहर में जल्द ही प्लांट से पार्कों तक पाइप लाइन डाली जायेगी। इसके अलावा पेयजल को बचाने के लिए उद्यान विभाग को निर्देश दिया गया है कि वह प्लांट से ही टैंकरों में पानी भरेंगे।
टैंकरों को प्लांट से पानी लेने के लिए तत्काल रूप से निर्देशित किया गया है। बता दें कि नगर निगम ने करोड़ो रूपये की लागत से 35 एमएलडी का एसटीपी प्लांट लगाया है। जिसमें शहर भर की सीवर लाइन को प्लांट से जोड़ा जायेगा। मौजूदा समय में प्लांट अपनी पूरी कैपेसिटी से काम नहीं कर पा रहा है। वर्तमान समय में सिर्फ एक ही पंप चल रहा है।
महापौर उमेश गौतम ने बताया कि काफी संख्या में प्लांट के आसपास के किसान प्रार्थना पत्र देकर प्लांट से पानी की मांग कर रहे है। उन्होंने बताया कि जल्द ही प्लांट में पानी की क्षमता को बढ़ाने के बाद आसपास के किसानों को खेती के लिए प्लांट से पानी मुहैया कराया जायेगा। एसटीपी प्लांट के निरीक्षण के दौरान उमेश गौतम ने प्लांट में ओर भी ज्यादा ग्रीनरी बढ़ाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने प्लांट में खुश्बूदार पौधे लगाने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि प्लांट में काम करने वाले लोगों को भी यहां के वातावरण से सकुन मिलेगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मंडल की टीम रामपुर रवाना
