रायबरेली: एक दर्जन उपनिरीक्षकों के बदले गए कार्यक्षेत्र, पूर्व के दो स्थानातारण निरस्त
रायबरेली, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जनपद के विभिन्न थानों में तैनात एक दर्जन उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है ।इसी के साथ पूर्व में किए गए दो उप निरीक्षकों के स्थानांतरण को निरस्त कर दिया गया है।एसपी ने पूर्व में महाराजगंज कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक आशीष मलिक का नगर कोतवाली में किया गया स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है।
इसी के साथ लालगंज कोतवाली के नरपतगंज चौकी प्रभारी मनोज यादव का ऊंचाहार कोतवाली में किया गया स्थानांतरण भी निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा नगर कोतवाली के उपनिरीक्षक पीयूष वर्मा का नसीराबाद थाना के पुलिस चौकी पराया नमक सार में किए गए स्थानांतरण को निरस्त करते हुए उन्हें मिल एरिया कोतवाली में तैनात किया गया है।
जबकि सरेनी कोतवाली से उप निरीक्षक राहुल मिश्रा को सलोन कोतवाली के करहिया पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। चुनाव कार्यालय में तैनात उपनिरीक्षक शिव बाबू को बछरावां थाने की थुलेंडी पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
नसीराबाद थाने में तैनात उपनिरीक्षक राजकुमार को इसी थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी परैया नमक सार का प्रभारी बनाया गया है ।लालगंज कोतवाली उपनिरीक्षक अजय मिश्रा को नगर कोतवाली का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है। सलोन कोतवाली से उपनिरीक्षक संजय कुमार पाठक को सरेनी भेजा गया है, जबकि करहिया चौकी इंचार्ज रहे संजय कुमार सिंह को लालगंज कोतवाली में तैनात किया गया है।
पुलिस लाइन से श्री प्रकाश पांडे को भदोखरऔर सूर्यपाल सिंह को गुरुबक्सगंज थाना में तैनाती दी गई है। गुरबक्श गंज थाना में उपनिरीक्षक आशीष तिवारी को भदोखर भदोखर थाना , और भदोखर थाना में उपनिरीक्षक राजवीर सिंह को सलोन तथा भदोखर थाना में तैनात रहे उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को बछरावां थाना भेजा गया है।
यह भी पढ़ें:-वाराणसी: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
