उत्तरकाशी: नाबालिग को भगाने की घटना के बाद समुदाय विशेष के खिलाफ विरोध, 15 दिन में दुकान खाली करने की चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

डत्तरकाशी, अमृत विचार। पुरोला में नाबालिग को भगाने की घटना के बाद समुदाय विशेष के खिलाफ जगह-जगह विरोध तेज हो गया है। इसी बीच भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद ने भी परिवार सहित शहर छोड़ दिया। अपनी दुकान का सारा सामान समेट कर वह देहरादून चले गए। बुधवार देर रात उनकी पत्नी गुलशाना चार अन्य सहयोगियों के साथ दुकान खाली करते दिखीं।

उनके साथ छह अन्य लोगों ने भी अपनी दुकानें खाली कर दीं। उनकी पत्नी ने कहा कि वो अपनी मर्जी से दुकान खाली कर रहे हैं।  कुछ लोगों ने यहां का माहौल खराब किया जिसका खामियाजा उन्हें भी भुगतना पड़ रहा है।

नाबालिग को भगाने की घटना के विरोध में गुरुवार को भटवाड़ी ब्लॉक मुख्यालय के व्यापारियों व विभिन्न संगठनों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया। साथ ही बाहरी व्यापारियों को 15 दिन के भीतर दुकानें खाली करने को कहा। इसके बाद भवन स्वामियों से दुकानें खाली करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: उठा ले गए कार और ऑटो, पुलिस ने चुन-चुनकर उखाड़े अतिक्रमण

संबंधित समाचार