सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग संक्रमण मुक्त हुए, काम पर लौटे 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सिंगापुर। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी तरह उबरने के बाद काम पर लौट आए हैं। ली पिछले महीने दो बार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। सबसे पहले वह 22 मई को संक्रमित पाए गए थे। ‘चैनल न्यूज एशिया’ की खबर के अनुसार, ली ने 28 फरवरी को बताया था कि वह स्वस्थ्य हो गए हैं और काम पर लौट आएंगे। 

हालांकि एक जून को वह एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए गए, जिसे ‘कोविड रिबाउंड’ बताया गया। खबर के अनुसार, ली ने बुधवार को बताया कि वह संक्रमण से पूरी तरह उबर चुके हैं और काम पर लौट आए हैं। ली के चिकित्सक ने बताया कि छह दिन पहले प्रधानमंत्री ‘कोविड रिबाउंड’ के कारण फिर से संक्रमित पाए गए थे, ऐसा पांच में से 10 प्रतिशत मरीजों के साथ ही होता है। 

ये भी पढ़ें- Ukraine: बांध टूटने के बाद सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

संबंधित समाचार