WTC Final 2023 India Vs Australia : ट्रेविस हेड-स्टीव स्मिथ ने बिगाड़ी भारत की लय, टी-ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया- 170/3

WTC Final 2023 India Vs Australia : ट्रेविस हेड-स्टीव स्मिथ ने बिगाड़ी भारत की लय, टी-ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया- 170/3

लंदन। खब्बू बल्लेबाज ट्रेविस हेड (60 नाबाद) और स्टीव स्मिथ (33 नाबाद) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के पहले दिन बुधवार को चौथे विकेट के लिये 94 रन की साझेदारी करके भारत की लय बिगाड़ दी। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा सत्र खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिये और हेड-स्मिथ की जोड़ी विकेट पर मौजूद हैं। भारत ने खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। 

बादलों से घिरे हुए ओवल मैदान पर मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की जोड़ी ने दर्शनीय स्विंग गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों को परेशान किया। सिराज ने जल्द ही उस्मान ख्वाजा को विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैचआउट करवाकर भारत को पहली सफलता दिलाई। शमी और सिराज ने अपने पहले स्पेल में मार्नस लाबुशेन के लिये भी संकट खड़े किये, लेकिन वह अपना विकेट बचाने में कामयाब रहे।

बादल छंटने के बाद वॉर्नर ने शमी को चौका लगाकर हाथ खोले। कुछ देर बाद उन्होंने उमेश यादव के एक ओवर में चार चौके जड़कर ऑस्ट्रेलिया के ऊपर से दबाव खत्म किया। वॉर्नर और लाबुशेन ने पहले विकेट के लिये 69 रन की साझेदारी की, जिसमें वॉर्नर ने 43 रन का योगदान दिया। उन्होंने अपनी 60 गेंद की पारी में आठ चौके लगाये और शार्दुल ठाकुर ने लंच से ठीक पहले उन्हें आउट करके भारत को राहत दिलाई। 

शमी ने लंच के फौरन बाद लाबुशेन (62 गेंद, 26 रन) को बोल्ड कर दिया। मात्र पांच रन में दो विकेट चटकाने के बाद भारत मज़बूत स्थिति में था। ऑस्ट्रेलिया को अच्छी साझेदारी की जरूरत थी जो उन्हें हेड और स्मिथ ने दी। हेड ने इस साझेदारी में आक्रामक भूमिका निभाई और मौका मिलने पर सभी गेंदबाजों पर प्रहार किया। सिराज ने कुछ मौकों पर हेड को परेशान किया, लेकिन वह सूझबूझ के साथ खेलते हुए 60 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा करने में सफल रहे। स्मिथ ने भी 102 गेंदों पर 33 रन बना लिये हैं।

ये भी पढ़ें : सरकार के अनुरोध पर माने पहलवान, 15 जून तक विरोध प्रदर्शन स्थगित करने पर हुए राजी

ताजा समाचार

मुरादाबाद:'मुझे बहन जी ने निकाला, लेकिन मैं अभी भी बसपा का सिपाही'
रामपुर:मसवासी में हाईटेंशन लाइन पर काम करते वक्त झुलसे मजदूर की हालत गंभीर 
पीलीभीत:बिना सुरक्षा इंतजाम किए हो रहा था काम, 50 फिट ऊंचे टिनशेड से गिरकर ठेकेदार की मौत
हरियाणा की शराब की बिहार में करते थे तस्करी: उन्नाव पुलिस ने दो तस्कर किया गिरफ्तार, इतनी बोतल शराब बरामद
हाईकोर्ट ने स्कूली इमारतों का निरीक्षण न करने पर जताई हैरानी, जानें क्या कहा...
उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट