हरदोई: खाना देने जा रही किशोरी को कब्रिस्तान में खींचा, छेड़छाड़ का विरोध करने पर लात-घूंसों से पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पाली/हरदोई। बाबा को खेत पर खाना देने जा रही किशोरी को ईदगाह के फाटक के पास खड़ा युवक कब्रिस्तान में खींच ले गया, जहां उसने किशोरी से न सिर्फ छेड़छाड़ की, बल्कि उसे लात-घूंसों से बुरी तरह पीट दिया। पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया, जिसकी जांच एसआई एके सिंह को सौंपी गई है।

बताया गया है कि सोमवार को कस्बे के मोहल्ला काज़ी सराय की एक 14 वर्षीय किशोरी अपने बाबा को खाना देने के लिए खेत पर जा रही थी, उसी बीच ईदगाह के फाटक पर उसी मोहल्ले के सुमित पुत्र रक्षपाल नाम के युवक ने किशोरी को पकड़ लिया और कब्रिस्तान में खींच ले गया।

जहां उसने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर युवक ने लात-घूंसों से किशोरी को बुरी तरह पीट दिया। शोर होने पर सुमित जान-माल की धमकी देते हुए भाग गया। पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया और उसकी जांच एसआई एके सिंह को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ कोर्ट में हिस्ट्रीशीटर संजीव जीवा की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या, वकील हुए उग्र - पुलिस पर पथराव

संबंधित समाचार