सीतापुर : पुलिस विभाग में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, कई इंस्पेक्टर किए गए इधर से उधर

सीतापुर : पुलिस विभाग में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, कई इंस्पेक्टर किए गए इधर से उधर

सीतापुर/अमृत विचार। जिले के पुलिस विभाग में स्थानांतरण की प्रक्रिया निरंतर जारी है इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने 9 इंस्पेक्टर तथा एक सब इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया है। 

तबादलों में प्रभारी अपराध शाखा निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को वाचक पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वही प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ निरीक्षक भावनाथ चौधरी को आईजीआरएस का प्रभारी बनाया गया है। इसी के साथ पुलिस कार्यालय में तैनात इंस्पेक्टर मुकुल प्रकाश वर्मा को अपराध शाखा में तथा पुलिस कार्यालय में ही तैनात मनीष कुमार सिंह को भी अपराध शाखा में भेजा गया है। 112 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजकरण शर्मा को सूखा राहत तथा आरटीसी एवं मिशन शक्ति का प्रभारी बनाया गया है। 

इसी के साथ पुलिस कार्यालय में तैनात इंस्पेक्टर कुमार बहादुर सिंह को अपराध शाखा में भेजा गया है और पुलिस लाइंस में तैनात इंस्पेक्टर अवध राज सिंह सेंगर को भी अपराध शाखा में भेजा गया है। इंस्पेक्टर अमित सिंह भदौरिया को भी अपराध शाखा में भेजा गया है और सब इंस्पेक्टर सनाउल्लाह को न्यायिक संबंध सेल से वाचक अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के पास भेजा गया है। 

ये भी पढ़ें -अमेठी: अपने मातहत से जुड़े सच को छिपाने पर प्रधानाध्यापक निलंबित, जानें पूरा मामला