बरेली: ब्लैकमेलिंग से परेशान दुष्कर्म पीड़िता ने दी जान देने की कोशिश

बरेली: ब्लैकमेलिंग से परेशान दुष्कर्म पीड़िता ने दी जान देने की कोशिश

बरेली/नवाबगंज, अमृत विचार: नवाबगंज में एक युवती के साथ दूसरे समुदाय के युवक ने बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया। उसके बाद युवक उसे ब्लैकमेल करने लगा। मंगलवार को परेशान युवती ने फंदा लगाकर जान देने की काेशिश की लेकिन मां ने उसे देख लिया। मां के शोर मचाने पर लोगों ने उसे बचा लिया।

ये भी पढ़ें - बरेली: अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खेल प्रशिक्षण पाएंगे परिषदीय स्कूल के बच्चे

मां की शिकायत पर नवाबगंज पुलिस ने आरोपी सद्दाम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। वहीं मामला दो समुदाय का होने के चलते क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पीड़िता की मां ने थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसके पति की मौत 14 वर्ष पहले हो चुकी है। तीन वर्ष पूर्व गांव का ही सद्दाम उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो व फोटो बना लिए।

आरोप है कि इसके बाद सद्दाम पीड़िता को जब चाहता फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर बुला लेता और उसके साथ दुष्कर्म करने के साथ ही सेल्फी लेता और पीड़िता के मोबाइल पर भेजता।

दुष्कर्म ही नहीं रुपये भी वसूलता था सद्दाम: सद्दाम वीडियो और फोटो की धमकी देकर पीड़िता से रुपये भी वसूलता था। आरोप है कि वह पीड़िता से कभी 500 तो कभी 1000 रुपये वसूलता था। सद्दाम ने अब पीड़िता से 10 हजार रुपये मांगे तो वह परेशान हो गई। 5 जून को शाम करीब 6.30 बजे गले में फंदा डालकर आत्महत्या की कोशिश की।

ये भी पढ़ें - बरेली: बदायूं रोड के नालों पर अतिक्रमण, अफसर कर रहे तलीझाड़ सफाई का दावा