रामनगर: अब सीतावनी में शुरू हुई पर्यटकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग      

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। अब कार्बेट पार्क के बिजरानी, ढेला, झिरना पर्यटन जोन की तर्ज पर सीतावनी पर्यटन जोन में भी सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। अब पर्यटक अपनी बुकिंग ऑनलाइन कराकर परमिट मिलने के संशय से छुटकारा पा सकेंगे। 

कार्बेट पार्क के बाद सीतावनी पर्यटन जोन पर्यटकों का दूसरा पसन्दीदा पर्यटन स्थल बनता जा रहा है। इस पर्यटन जोन में प्रतिदिन पहली पारी में पवलगढ़ गेट से 60 व टेड़ा गेट से 60 जिप्सियां सुबह की पारी में पर्यटकों को भ्रमण के लिए ले जाती हैं। इसी तरह शाम की पाली में भी 60, 60 जिप्सियां पर्यटकों को घुमाया करती हैं। लेकिन अब तक यह सब मेनुअल चल रहा था।

मगर मंगलवार से यह ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की जा चुकी है। विभागीय स्तर पर 950 रुपये विभागीय परमिट के अलावा 800 रुपये नेचर गाइड शुल्क एवं जिप्सी चालक फिलहाल 2800 टेड़ा गेट से व 3200 रुपये पवलगढ़ गेट से ले रहे हैं। रामनगर वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि सारी व्यवस्था पूर्वत ही है केवल मंगलवार से इसे ऑनलाइन कर दिया गया है। जिप्सी यूनियन के अध्यक्ष प्रेम सिंह मेहरा ने कहा कि ऑनलाइन व्यवस्था होने से बुकिंग में पारदर्शिता आएगी।

संबंधित समाचार