हल्द्वानी: साहब! सूख गए हलक, ट्यूबवैल फूंका, टैंकर तो भिजवा दो...

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जून माह के पहले मंगलवार को हल्द्वानी तहसील में तहसील दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में इंदिरा नगर के लोगों ने बिजली, पानी, सड़क और पेंशन की समस्याएं दर्ज कराईं। एसडीएम मनीष सिंह ने लोगों को जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

 मंगलवार को पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी के नेतृत्व में तहसील पहुंचे लोगों ने एसडीएम को बताया कि नई बस्ती आजाद नगर का ट्यूबवेल फूंका पड़ा है। इससे करीब 15 से 20 हजार परिवार पानी के लिए परेशान हैं। उन्होंने जब तक ट्यूबवेल ठीक नहीं होता, तब तक दो पालियों में टैंकर से बस्ती में पानी भेजने की मांग की।  
 

शकील सलमानी ने बताया कि इंदिरा नगर बरसाती नाला कूड़ा व मलबे से पटा पड़ा है। जिससे बिना बारिश के नाले का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। उन्होंने नाले की सफाई कराने की मांग उठाई। इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेज बनभूलपुरा में उर्दू अध्यापक की नियुक्ति करने तथा क्षेत्र में नगर निगम की खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों भी ठीक करने की मांग की।

क्षेत्र की सुगंधा देवी व सेवा राम ने रूकी पेंशन जल्द से जल्द चालू करने तथा वकील अहमद, शब्बीर अहमद ने इंदिरानगर की खस्ताहाल बड़ी सड़क का शीघ्र निर्माण करने की मांग की। इस दौरान असलम, मसरूर, इल्यास, साहिल सलमानी, शाहजहां, कमर जहां, यासमीन आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार