हल्द्वानी: 34 सीटर बस में 80 सवारी बैठाने के मामले में किया आरएम और आरटीओ को तलब

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सोमवार को नैनीताल बस स्टैंड के निरीक्षण के दौरान रोडवेज की 34 सीटर बस में 80 सवारियां बैठाने के मामले को गंभीरता से लेते हुये मंडलायुक्त दीपक रावत ने  रोडवेज की आरएम पूजा जोशी और आरटीओ प्रवर्तन नंदकिशोर को तलब किया।

आरएम पूजा जोशी ने बताया कि पर्यटन सीजन के कारण दबाव बढ़ा है। जिस पर आयुक्त ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आम आदमी की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है।  हादसा होने पर इसका जिम्मेदार कौन होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा दोबारा होने पर चालक एवं परिचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

आरएम को सायं 5 बजे नैनीताल से हल्द्वानी आने वाली रोडवेज बस के 15 दिनों के टिकट के अभिलेख तीन दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। साथ ही नियमित चैंकिग करने तथा पर्यटन सीजन को देखते हुये बसों की संख्या में इजाफा करने के निर्देश दिए।

आयुक्त ने आरटीओ नंदकिशोर को रोडवेज बसों की भी नियमित चैकिंग करने तथा क्षमता से अधिक यात्री पाए जाने पर तत्काल चालान के साथ ही चालक और परिचालक के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निजी वाहनों में ओवरलोडिंग, वाहनों की चैकिंग की जिम्मेदारी के साथ ही रोडवेज वाहनों की चैकिंग की भी जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नैनीताल के स्टेशन प्रभारी रमेश रौतेला, चालक दिनेश जोशी, परिचालक देवेश सक्सेना आदि मौजूद थे।   

संबंधित समाचार