काशीपुर: दहेज हत्या के आरोपी पति को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। ग्राम जेलरपुर थाना नूरपुर (बिजनौर) निवासी दीपक शर्मा ने अपनी बहन शिवानी शर्मा (23) का विवाह 2018 में जिला मुरादाबाद थाना भगतपुर के ग्राम उदमावाला निवासी विक्रांत शर्मा से किया था।

पुलिस को दी तहरीर में दीपक ने बताया था कि विक्रांत काशीपुर की आदर्श नगर कॉलोनी में रहता है और एक फैक्ट्री में जॉब करता था। आरोप लगाया पति विक्रांत और ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसकी बहन को प्रताड़ित कर रहे थे।

शिवानी ने कई बार फोन कर उन्हें ससुराल वालों के उत्पीड़न की जानकारी दी। दीपक ने आशंका जताई थी कि 2 जून की शाम पति और ससुरालियों ने उसकी हत्या कर दी और उसका शव पंखे से लटका दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी विक्रांत शर्मा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया है। 

संबंधित समाचार