हल्द्वानी: ट्यूबवेल खराब होने से मचा पानी का हाहाकार, 8 हजार की आबादी प्रभावित

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। काठगोदाम कॉल टैक्स के पास, जयपुर पाडली और इंद्रानगर नई बस्ती में ट्यूबवेल खराब होने से पानी का संकट खड़ा हो गया है। जयपुर पाडली में बीते 15 दिनों से ट्यूबवेल खराब है जिससे क्षेत्र की लगभग 2 हजार की आबादी को पीने का पानी नहीं मिल रहा है।

वहीं काठगोदाम कॉल टैक्स के पास 3 दिन पूर्व ट्यूबवेल खराब होने से वहां की 2.5 हजार की आबादी पर जलसंकट खड़ा हो गया है।  इंद्रानगर नई बस्ती का ट्यूबवेल सोमवार से खराब है। यहां रहने वाले 3.5 हजार लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।

समस्या को लेकर क्षेत्र के लोगों में बहुत अधिक नाराजगी है। लोगों का कहना है कि जल संस्थान अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है। जल संस्थान के सहायक अभियंता रविंद्र कुमार ने  बताया कि 3 दिन में ट्यूबवेल ठीक कर लिए जाएंगे।

आस्था विहार ( पनचक्की के पास ) लो वोल्टेज के कारण 3 दिन से पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। सहायक अभियंता रविंद्र कुमार ने बताया कि गर्मी बढ़ने से लो वोल्टेज की समस्या भी बढ़ गई है जिस कारण ट्यूबवेल का संचालन भी बाधित हो रहा है और पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। रविंद्र ने बताया कि पूर्व में भी लो वोल्टेज के कारण कई जगह जलापूर्ति बाधित हुई थी। ट्यूबवेल की मोटर फूंक जाने का एक प्रमुख कारण लो वोल्टेज है। 


वार्ड नं. 30 दक्षिणी इंद्रानगर क्षेत्र में पानी की आपूर्ति नहीं होने से 5 हजार से अधिक आबादी प्रभावित है। क्षेत्र के पार्षद जाकिर हुसैन ने बताया कि बीते दो माह से क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी समस्या को लेकर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंप चुके हैं। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।  

पार्षद ने बताया कि जल संस्थान के अधिकारी पानी का प्रेशर कम होने का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से दूर भागते हैं। पार्षद ने बताया कि क्षेत्र के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति होती है लेकिन पानी का प्रेशर बहुत कम होने के कारण 1 बाल्टी पानी ही मिल पाता है। पार्षद ने मंगलवार को अधिशासी अभियंता रविशंकर लोशाली को समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा।

अधिशासी अभियंता ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। पार्षद ने बताया कि क्षेत्र में नए ट्यूबवेल का निर्माण ही समस्या का स्थायी समाधान है। पूर्व में भी बनभूलपुरा इंटर कॉलेज और कब्रिस्तान की जमीन पर ट्यूबवेल बनाने का प्रस्ताव दिया गया था लेकिन इस पर कोई कार्यवाही  नहीं हुई। 


2 किलोमीटर दूर से दोपहिया वाहन और ई - रिक्शा में पानी लाने को मजबूर
दक्षिणी इंद्रानगर के लूरी मस्जिद और अली मस्जिद क्षेत्र में पानी नहीं आने से लोग 2 किलोमीटर दूर से बुग्गी, ई - रिक्शा, स्कूटी और मोटरसाइकिल में पानी लाने को मजबूर हैं। पार्षद जाकिर हुसैन ने बताया कि 1 किलोमीटर दूर 13 बीघा और धोबीघाट क्षेत्र के ट्यूबवेल से पानी की आपूर्ति होती है। पार्षद ने बताया कि क्षेत्र के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति होती है लेकिन पानी का प्रेशर बहुत कम होने के कारण केवल 1 बाल्टी पानी मिल पाता है।

संबंधित समाचार