सहारनपुर : पंखे से लटका मिला महिला का शव, भाई ने लगाया हत्या का आरोप 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सहारनपुर, अमृत विचार। जिले के देवबंद थाना इलाके में एक महिला का शव पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मृतका के भाई ने बहन के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। 

सहारनपुर के वरिठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन टाडा ने मीडिया को बताया कि महिला के परिजन ने शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। टाडा ने बताया कि महिला स्वाति (28) की शादी ढाई वर्ष पूर्व देवबंद कोतवाली क्षेत्र के मकबरा गांव निवासी सचिन के साथ हुई थी। 

उन्होंने बताया कि महिला के भाई रवि के अनुसार उसकी बहन का रविवार रात 11 बजे फोन आया था जिसमें उसने परिजन से सुबह आकर उसे ले जाने की बात कही थी लेकिन सोमवार सुबह जब परिजन उसकी ससुराल पहुंचे तो वहां स्वाति का शव मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


ये भी पढ़ें -  रायबरेली : सड़क पर गिरकर दूर तक घिसटती चली गई बाइक, युवक की मौत

संबंधित समाचार