संभल: गंगा में डूबे शिक्षक और दो किशोरों के मिले शव, गंगा घाटों पर रविवार को डूबे थे तीनों
दूसरे दिन एसडीआरएफ टीम और गोताखोरों को मिली सफलता
संभल/जुनावई/बबराला,अमृत विचार : ज्येष्ठ पूर्णिमा के मौके पर तीन घाटों पर स्नान करते समय गंगा में डूबे शिक्षक और दो किशोरों के शव दूसरे दिन मिल गए। इससे तीनों परिवारों में कोहराम मच गया। जुनावई थाना क्षेत्र में सांकरा गंगा घाट पर रविवार को मुंडन संस्कार में शामिल होने आया हाथरस के थाना सिकंदराराऊ के गांव लालगढ़ी निवासी नत्थू सिंह का बेटा भूमिराज (15) गंगा में डूब गया था।
वहीं साधु मणि गंगा घाट पर रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव मौलनपुर टांडा निवासी होशियार सिंह का बेटा बेटा पीशू उर्फ प्रशांत कुमार (14) स्नान करते समय गंगा की धार में बह गया था। दोनों किशोरों की तलाश में रेस्क्यू चला लेकिन सफलता नहीं मिली। सोमवार सुबह साधु मणि गंगा घाट पर एसडीआरएफ टीम ने खोजबीन शुरू की।
करीब चार किलोमीटर दूर बबरौती आश्रम के पास पीशू का शव उतराता मिला। सांकरा घाट पर गोताखोरों एवं ग्रामीणों को 400 मीटर दूर भूमिराज का शव मिल गया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। वहीं राजघाट पर स्नान करते समय डूबे बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर कैला निवासी शिक्षक अक्षय कुमार गौतम (26) का शव भी गंगा में उतराता मिला।
ये भी पढ़ें - संभल: गंगा में दो किशोरों समेत तीन डूबे, तलाश में जुटे गोताखोर
