खटीमा: विधायक के नेतृत्व में सब्जी विक्रेताओं ने एसडीएम को घेरा
खटीमा, अमृत विचार। पुलिस ने पुरानी सब्जी मंडी और खड़ंजा रोड पर अतिक्रमण कर मार्ग बाधित करने को लेकर ठेला, फड़ लगाने वालों पर की गई कार्रवाई के विरोध में सोमवार को सब्जी विक्रेताओं ने उप जिलाधिकारी का घेराव किया। उनका आरोप है कि बाजार चौकी प्रभारी द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न और चालान किया जा रहा है। उन्होंने को जगह उपलब्ध होने अथवा वेंडर जोन घोषित होने तक चालान पर रोक लगाने की मांग की।
विधायक भुवन कापड़ी के नेतृत्व में सब्जी विक्रेताओं ने सोमवार को तहसील परिसर में पहुंचकर प्रदर्शन किया और उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपा। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि वह पिछले 50 वर्षों से पुरानी सब्जी मंडी में नियमानुसार अपनी दुकानें लगाकर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं।
विधायक कापड़ी ने कहा कि प्रशासन द्वारा सब्जी विक्रेताओं को अन्यत्र स्थान देने और वेंडर जोन घोषित किए जाने की बात लंबे समय से चल रही है। लेकिन, उसका अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि जब तक उन्हें अन्यत्र स्थान नहीं दिया जाता तब तक पुलिस उत्पीड़न व चालान को रोका जाए।
अंत में उन्होंने एसडीएम बिष्ट को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम बिष्ट ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर, रवीश भटनागर, पप्पू अली, शफीक, संजय कुमार, मो जीशान, नासिर, विक्की, सूरज, फूल बाबू, मुस्तकीम, दीपक गुप्ता, प्यारेलाल, अफरोज, ताहिर, सानू, सलीम आदि थे।
