बांग्लादेश में 3 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

ढाका। बांग्लादेश सरकार ने देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि के मद्देनजर 3 अक्टूबर तक स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है। बीडी न्यूज के रिपोर्ट अनुसार, सरकार ने पहले कहा था कि शैक्षणिक संस्थानों को 30 सितंबर तक बंद किया जाएगा, लेकिन बाद में इस मामले पर एक …

ढाका। बांग्लादेश सरकार ने देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि के मद्देनजर 3 अक्टूबर तक स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है। बीडी न्यूज के रिपोर्ट अनुसार, सरकार ने पहले कहा था कि शैक्षणिक संस्थानों को 30 सितंबर तक बंद किया जाएगा, लेकिन बाद में इस मामले पर एक संशोधित बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि इसे 3 अक्टूबर तक बंद किया जाएगा।

शिक्षा मंत्रालय ने कहा, “कौमी मदरसों को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थानों में चल रही छुट्टी को 3 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है।” सरकार ने घातक कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर 17 मार्च को देश के सभी स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए थे।

इस महामारी के कारण 1 अप्रैल से होने वाले परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया था, जिसके चलते सरकार ने स्वास्थ्य संकट के कारण इस वर्ष प्राथमिक शिक्षा और समकक्ष परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है।

शनिवार तक, बांग्लादेश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 306,794 पहुंच गई है, जबकि इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,174 हो गई है।

संबंधित समाचार