अमेठी: भेटुआ ब्लॉक के छह कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने पार किया एसी, कम्प्यूटर, लैपटॉप, और जरूरी दस्तावेज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के नौगिरवा में स्थित भेटुआ ब्लाक परिसर में रविवार की रात चोरों ने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय व ब्लॉक प्रमुख कार्यालय सहित छह कमरों का ताला तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने सबसे सुरक्षित माने जाने वाले ब्लॉक कार्यालय को भी नही बख्शा ब्लाक को निशाना बनाते हुए चोरों ने कार्यालय में लगे कई एसी, कंप्यूटर, प्रिंटर समेत जरूरी सामानों पर हाथ साफ कर दिया। 

सोमवार की सुबह कर्मचारी जब कार्यालय खोलने गया तो कार्यालय के सारे कमरों के ताले टूटे पड़े थे और सभी जरूरी सामान गायब थे। मौके पर पहुंचे बीडीओ ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की जिसके बाद सीओ समेत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के भेटुआ ब्लॉक का है जहां रविवार देर रात बेखौफ चोरों ने ब्लॉक को निशाना बनाते हुए तीन एसी, स्टेबलाइजर,दो इन्वर्टर, दो डोर एसी,प्रिंटर कंप्यूटर और कई पंखों पर हाथ साफ कर दिया।सोमवार की सुबह कार्यालय में तैनात उर्दू अनुवादक मुजीब अहमद अंसारी जब कार्यालय पहुंचा तो सारे कमरों का ताला टूटा देख दंग रह गया। जिसके बाद उसने अमेठी बीडीओ हरिचंद को पूरे मामले की जानकारी दी। 

जानकारी मिलने के बाद हरिश्चन्द्र समेत ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ला मौके पर पहुंचे जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। ब्लॉक कार्यालय में हुई चोरी से प्रशासनिक अमले में भी हड़कंप मच गया और अमेठी सीओ लल्लन सिंह समेत अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामले को लेकर अमेठी बीडीओ हरिशचंद्र ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें:-Breaking News : अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी दोषी करार, अदालत में भारी फोर्स मौजूद

संबंधित समाचार